सिपाही ने व्हाट्सएप पर किया भ्रामक पोस्ट,पुलिस अधीक्षक ने किया संस्पेंड
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- गोरखपुर में निलम्बित सिपाही और चिकित्सक के बीच मारपीट के बाद सिपाही को जेल भेज दिया गया।उक्त प्रकरण में लोग दो खेमे में बट गये हैं।चिकित्सक के समर्थन मे प्रदर्शन हुआ तो सिपाही जेल भेजा गया,इसके बाद उक्त प्रकरण में एक पक्षीय कार्यवाही का आरोप लगाते हुए समाज का एक वर्ग चिकित्सक पर कार्यवाही को लेकर आवाज उठा रहा है।इस मामले में जनपद के एक सिपाही को एसएसपी गोरखपुर गौरव ग्रोवर और डॉ. अनुज सरकारी के बैचमेट होने की झूठी सूचना फैलाने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। सिपाही संतोष कुमार, जो पीआरबी 112 में तैनात थे, ने कुछ वाट्सएप ग्रुपों पर दोनों अधिकारियों की फोटो साझा करते हुए दावा किया कि वे बैचमेट हैं। यह सूचना पूरी तरह से भ्रामक थी, जिसे फैलाने पर पुलिस प्रशासन ने गंभीरता से संज्ञान लिया।
पुलिस अधीक्षक महराजगंज सोमेन्द्र मीना ने इस मामले को अनुशासनहीनता मानते हुए सिपाही संतोष कुमार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की और तत्काल प्रभाव से उसे निलंबित कर दिया। प्रशासन का मानना है कि इस प्रकार की गलत जानकारी का प्रसार पुलिस की साख पर असर डाल सकता है और आम जनता के बीच भ्रम फैला सकता है।
यह भी पढ़ें : बारिश व ओलावृष्टि से नुकसान पर प्रशासन अलर्ट,टोल फ्री नम्बर पर मुआवजे के आवेदन की अपील